Thursday, April 30, 2020

चाह किस जीत की


पंथ-जीवन का कँटीला मन-बटोही है हठीला।


तयशुदा है अंत लेकिन, रुक न जाना कहीं, मीत तुम हारकर।


अश्रु किसके लिए, दर्द किस बात का।


सब छलावा यहाँ, एक दो रात का।


मुस्कुराते वही, गुनगानते हैं जो, दूसरों की खुशी-में-खुशी जानकार।


किस पराजय से डर, चाह किस जीत की।


व्यर्थ है लालसा, राह में मीत की।


काल से नित समर, लड़ते रहना अथक, थम न जाना कहीं, मृत्यु का ध्यानकर।।


रुक न जाना कहीं, मीत तुम हारकर ||


किसलिए बन्धनों में बँधे जा रहे। .मधु समझकर ये विष क्यूँ पिए जा रहे।


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...