Friday, April 10, 2020

कदम ने लाई भूखों के चहरे पर मुस्कान

कदम एन.जी.ओ. की कानपुर टीम ने कोरोना काल के इस लॉक डाउन की कठिन परिस्थितियों में भी आपसी सहयोग से सरकार के साथ कंधा से कंधा मिला कर इस मुश्किल घड़ी में अपना कर्तव्य निभाया जो कि अत्यंत काबिले तारीफ है और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा को चिरितार्थ करता है |



कदम के साथियों द्वारा आपसी सहयोग से सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवार तथा जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों को खाने के लिए पका हुआ भोजन वितरित किया गया | जिसमे टीम ने कनिका अस्पताल तथा हैलट अस्पताल तथा लीलामणी अस्पताल में भी सहयोग किया और मानवता का फर्ज़ निभाते हुए कानपुर नगर के स्वरूप नगर क्षेत्र के अलावा चुन्नीगंज , परेड , लाल ईमली , बड़ा चौराहा , सिविल लाइंस , 80 फिट रोड तथा हर्ष नगर जैसे इलाकों में घूम घूम कर 300 से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को भोजन करा कर इस कार्यक्रम को सफलता के पैमाने पर स्थापित किया गया |



सहयोगियों के रूप में संस्था से आदर्श दुवेदी ,हेरम्भ वर्मा तथा मयंक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे |कदम के कदमों को आगे बढ़ाने में कई दान दाताओं का सहयोग संस्था को देश के अलग अलग राज्यों से प्राप्त होता है |आपको बताते चलें कि यह संस्थान अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के सहयोगियों के सहयोग के माध्यम से लगभग पिछले एक सप्ताह से शहर में सेवा देने का कार्य कर रहा है | जिसके अंतर्गत यह आवारा पशुओं का भी ख्याल एरखना नहीं भूलते हैं |



+संस्था से जुड़ने के लिए


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...