आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं
कोरोना के इस अंधकार को
आओ सब साथ मिलकर हटाएं
दीवाली सा प्रकाश कर
आओ मिल कर दिया जलाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं
जात-पात में भटके लोगों को
नेकी की राह पर लाएं
गरीब के घर आंगन में
आओ सब मिलकर दिया जलाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं
जिसकी थाल में अन्न नहीं
उसका पेट भर दिखाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं
वक़्त के इस अंधकार को
आशा की रोशनी दिखाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं
No comments:
Post a Comment