Tuesday, April 7, 2020

कोरोना का तमस मिटाएँ


आओ मिलकर दिया जलाएं 
कोरोना का तमस मिटाएं 


कोरोना के इस अंधकार को
आओ सब साथ मिलकर हटाएं 


दीवाली सा प्रकाश कर
आओ मिल कर दिया जलाएं 


आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं


जात-पात में भटके लोगों को
नेकी की राह पर लाएं
गरीब के घर आंगन में
आओ सब मिलकर दिया जलाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं


जिसकी थाल में अन्न नहीं
उसका पेट भर दिखाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं


वक़्त के इस अंधकार को 
आशा की रोशनी दिखाएं
आओ मिलकर दिया जलाएं
कोरोना का तमस मिटाएं


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...