Wednesday, April 8, 2020

कोरोना काल में गरीबों तक राशन पहुँचा रहे हैं हंगर हीरो

फीडिंग इंडिया एन.जी.ओ. की टीम ने कोरोना काल के इस लॉक डाउन की कठिन परिस्थितियों में भी सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से सरकार के साथ कंधा से कंधा मिला कर इस मुश्किल घड़ी में अपना कर्तव्य निभाया जो कि अत्यंत काबिले तारीफ है और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा को चिरितार्थ करता है | 



फीडिंग इंडिया के साथियों द्वारा आपसी सहयोग से सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवार तथा जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों को खाने के लिए पका हुआ भोजन तथा कच्चा राशन वितरित किया | मानवता का फर्ज़ निभाते हुए कानपुर नगर के अंबेडकर नगर क्षेत्र के अलावा चकरपुर मंडी , नौबस्ता तथा आवास विकास जैसे इलाकों में घूम घूम कर 500 से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को भोजन करा कर इस कार्यक्रम को सफलता के पैमाने पर स्थापित किया गया |



सहयोगियों के रूप में संस्था से अभिषेक शुक्ला , अमर अवस्थी , अनूप कुशवाहा , अरुण जासवाल , अमन कश्यप , दीपक राजपूत ,दीपक मिश्रा , दीपू , सचिन मिश्रा , शिव सेंगर , रमनदीप , रोहित राठोर , ध्रुव शर्मा , आदि लोग मौजूद रहे |    



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...