आज जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के गहराते संकट से बुरी तरह जूझ रही है और अभी तक जहां विश्व समुदाय को इसका कोई कारगर इलाज नही मिल पाया है,ऐसी दारुन विभीषिका के समय में तब्लीगी समाज की घिनौनी करतूतों ने सम्पूर्ण मानवीय समाज को शर्मिंदा कर दिया है।समस्त सरकारी निर्देशों और नियमों को धता बताते हुए इस समाज के दकियानूसी ,ज़ाहिल और मानवीयता के दुश्मन लोगों ने भारी संख्या में दिल्ली में निज़ामुद्दीन में एक दरगाह में में देश दुनिया के लोगों को मरकस के नाम पर इकट्ठा किया social distancing के निर्देश की खुलकर अवहेलना की और इस जमात के मुखिया मौलाना साद ने भड़काऊ भाषण देकर एकत्रित लोगों को संक्रमण फैलाने के लिए उकसाया।अनेक वायरल वीडियो इसकी प्रमाण हैं।वास्तव में तब्लीगी समाज ने भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को बेकाबू करने और भारतवर्ष में विनाश का दुष्चक्र रचने के उद्देश्य से ही दरगाह में जमात विशेष के लोगों को इकट्ठा किया।एक सोची समझी साजिश के चलते तब्लीगी जमात के लोगों ने भारत के कोने कोने में पहुंचकर समूचे देश को भयावह स्थिति में पहुंचा दिया।जिसके कारण भारतवर्ष में संक्रमित लोगों की संख्या विगत चार दिन में ही दुगुनी हो गई।
वास्तव में भारत में कोरोना संक्रमण का बेतहाशा प्रसार करके हालात को बेकाबू बनाकर भारतीय संस्कृति ,परंपरा ,विश्वास और संस्कारों को आघात पहुँचाना ही इस जमात विशेष का लक्ष्य है।
इस जमात का इससे भी अधिक घृणित चेहरा बेनकाब हुआ है। जो स्वास्थ्यकर्मी निःस्वार्थ रूप से इस जमात के लोगों का इलाज करने का प्रयास कर रहे हैं इस जमात के लोग जीवन रक्षकों पर ही जानलेवा हमला कर रहे हैं , इनकी मदद कर रहे पुलिसकर्मियों पर डंडों और पत्थरों से हमला कर रहे हैं ,यही नहीं हैवानियत की सारी सीमाओं को तोड़कर पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के मोह पर थूक रहे हैं ताकि उनको भी कोरोना से संक्रमित करके अपने नापाक उद्देश्यों को अंजाम दे सकें।इससे भी गिरी हुई असभ्यता और अश्लीलता की सूचक हरकतें करके सेवा एवं इलाज करने वाली नर्सों के सामने अश्लील इशारे कर रहे हैं।सच्चाई तो यह है कि ऐसे लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में थूकते हैं।भारत की निर्दोष जनता को महामारी का ग्रास बनाने के लिए बेलौस घूमने वाले इन आतंकी मानसिकता वाले तब्लीगी जमात के लोगों के शरीर के इलाज की नही बल्कि इनके मानसिक ट्रीटमेंट के लिए कड़े प्रशासनिक कदम और कठोर दंड देने की त्वरित आवश्यकता है।
जिस लॉक डाउन को सफल करने के लिए सारा देश सन्नद्ध है उसे विफल करने के लिए ये जमात अपनी हरकतों के ज़रिए सोची समझी साजिश के तहत भारतवर्ष को लाशों की मंडी बनाकर तमाशा देखने का मंसूबा रखे हुए है। ऐसी जमातों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करने की सख्त जरूरत है।
जय हिंद ।।
Tuesday, April 7, 2020
मानवीयता की दुश्मन जमात 'तब्लीगी समाज'
Featured Post
सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना
सुमित कुमार श्रीवास्तव ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...

-
एक जमाने में कहा जाता था कि जिसको ना दे मौला उसको दे सुराजुद्दौला, सुराजुद्दौला अपने समय के दानवीर राजा थे उनके शासनकाल के बाद... लखनऊ में...
-
सुमित कुमार श्रीवास्तव ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...
-
अम्बेश तिवारी कानपुर में जन्मे गीतकार, कवि , लेखक और रंगकर्मी अम्बेश तिवारी एक निजी संस्थान में एकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अम्बेश ...
No comments:
Post a Comment