Tuesday, April 7, 2020

संकट कोविड

देश पर आया संकट कोविड


ये पिशाच कर रहा प्रहार,


रोज़ हमारे नागरिकों पर


छिप छिप कर यह करता वार ।


 


 जो छुपे छुपे दुश्मन होते हैं,


होते वो ज्यादा ज़हरीले।


कोरोना विकट शत्रु मानव का,


छिप कर यह करता वार।


 


इस से हम बच सकते हैं ,


अपनी ऊर्जा रखें बचाकर,


शांत रहें घर में रह स्थिर


यह ही है अच्छा  हथियार।


 


बाहर हम बिलकुल न जायें ,


अपने मन में शक्ति ये लायें ,


संकल्प शक्ति से हम जीतेंगे


सामाजिक दूरी से करें प्रहार ।


 


स्वच्छ रहें , धोकर हाथों को


करे राष्ट्र इस पर प्रहार ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...