माँ का प्यार, हम नहीं करते उनसे इकरार |
माँ हमेशा मेरे साथ रहती है, माँ की आँखें मेरे साथ हमेशा बहती है |
माँ ने हमें खिलाया हमें पिलाया और था हमें सिखाया,
हमनें उनको तो न पूछा ,उन्होंने हमेशा हमारे हर प्रश्न को था बुझा |
माँ जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है, मेरी आँखें नम हो जाती हैं |
मैं तुम्हे दवाई भी न दिला सका, न तुम्हारा एक होनहार बेटा कहला सका |
जब-जब मैं तुम्हे बुलाया करता था, तुम मेरे पास आ जाया करती थी |
मैंने एक प्यारी माँ को पाया था, जिसकी कद्र मैं न कर पाया था |
वो माँ कितनी भोली थी, जिसने लगाई भगवान को रोली थी |
वो माँ मेरी जान है, मेरी माँ बहुत महान है |
No comments:
Post a Comment