Tuesday, April 7, 2020

वैश्विक विपदा बड़ी कोरोना


जीत रहा भारत ये विपदा ,


बस थोड़ी सी और कसर है ।


थोड़ी दृढ़ता और चाहिये,


संकल्प हमारा बड़ा प्रबल है ।


 


वैश्विक विपदा बड़ी कोरोना


संगठित शक्ति से इसे हराना।


 


सूक्ष्म बड़ा ये आतातायी,


बड़ा कुटिल यह वार कर रहा


संपूर्ण विश्व में यह फैला है


निर्दोषों का संहार कर रहा ।


 


संकल्प शक्ति से करें लड़ाई ,


सामाजिक दूरी रखकर ,


हम अपनी शक्ति बढ़ायें


रहें सतर्क और देखें ,


दूरी सम्यक रहने पाये ।


 


दूर रहेंगे , बचे रहेंगे


संक्रमण हो न पायेगा


हम बच रहें सुरक्षित इस से


देश विश्व बच पायेगा ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...