Friday, May 1, 2020

मजदूर दिवस पर विशेष


जिंदगी हम तेरे मजदूर
सब याद तेरी समेटे
पास होकर भी कितने दूर
जिंदगी हम तेरे मजदूर
चल पड़े तेरे इशारे पर
होके खुद से मजबूर
जिंदगी हम तेरे मजदूर
हार मानेंगे नही 
होंगे थकन से चूर
जिंदगी हम तेरे मजदूर
तुझको भी गुमान है
हम भी बड़े मगरूर
जिंदगी हम तेरे मजदूर


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...