Monday, June 29, 2020

'रोल ऑफ सोसाइटी इन अनलॉक वन'

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एनएसएस और श्रम विभाग एवं यूनिसेफ के नया सवेरा के संयुक्त प्रयास 'मुस्कुराए कानपुर' के अंतर्गत आज 'रोल ऑफ सोसाइटी इन अनलॉक वन' विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया!
 वेबीनार का शुभारंभ विधायक डॉ अरुण पाठक ,  सिटी एंबेसडर डॉ सुधांशु राय और उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया द्वारा किया गया!
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अरुण पाठक ने कहा अनलॉक में लोगों की आवाजाही काफी बढ़ रही है ऐसी स्थिति में लॉक डाउन की अपेक्षा ज्यादा सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत है! उन्होंने मुस्कुराए कानपुर अभियान के लिए संयोजक डॉ सुधांशु राय की सराहना करते हुए कहा उनके द्वारा इस लॉकडाउन की अवधि में एक लंबी श्रंखला को जोड़ते हुए जनमानस में प्रभावी सघन जागरूकता की जा रही है ! उन्होंने कहा वर्तमान परिदृश्य में समाज को अपना नजरिया बदलना पड़ेगा उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन और उनके लिए शिक्षा की सुविधा को  बढ़ाने पर बल दिया !
मुस्कुराए कानपुर के सिटी एंबेसडर डॉ सुधांशु राय ने कहा यह समय हमारे आत्मविश्वास और धैर्य के परीक्षण का समय है और इस परीक्षा की घड़ी में जो व्यक्ति सावधानी रखेगा वही सुरक्षित रहेगा!
टीकम चंद सेठिया ने कहा आत्मनिर्भर कानपुर अभियान की भी शुरुआत की जा रही है!



मुख्य अतिथि अरुण पाठक और मुस्कुराए कानपुर के सिटी एंबेसडर डॉ सुधांशु राय के द्वारा मुस्कुराए कानपुर के स्पेशल एंबेसडर, सोशल चैंपियंस ,सोशल लीडर्स और मुस्कुराए कानपुर मित्र के नामों की घोषणा की गई, जिसमें  स्पेशल एंबेस्डर के रूप में श्री लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर गोपाल तुलस्यान विश्वविद्यालय की डॉक्टर अर्पणा कटियार अलायंस क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला नगर निगम के पूर्व अधिकारी श्री राजीव शुक्ला पी आई ए के अध्यक्ष श्री मनोज बंका रजत श्री फाउंडेशन की श्रीमती दीप्ति सिंह पहल सेवा संस्थान की सुरभि द्विवेदी डीजी कॉलेज की डॉ सुनीता आर्य और अभिनव बनाए गए! 
 प्रमोशन एंबेसडर बेसिक शिक्षा की रुचि त्रिवेदी और सोशल रिसर्च फाउंडेशन के डॉक्टर राजीव मिश्रा बनाए गए  मोटिवेशनल एंबेसडर अंतरराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक और अलायंस क्लब के इंटरनेशनल गवर्नर  पंकज श्रीवास्तव  बनाए गए !
 क्रिएटिव एंबेस्डर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस दिनेश कटियार  और मोटिवेशनल स्पीकर संजीव दीक्षित का नाम चयनित हुआ  ! योगा एंबेसडर के रूप में भावना श्रीवास्तव और जीएस कोस्टा के नाम की घोषणा की गई!
 सोशल चैंपियन  के रूप में लायंस गवर्नर वंदना निगम डीएवी कॉलेज के डॉ राजीव श्रीवास्तव एंकर शिवांगी द्विवेदी नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट की कविता दीक्षित निदान फाउंडेशन की शिखा अग्रवाल बेसिक शिक्षक डॉ दीप्ति श्रीवास्तव और अश्वनी वर्मा घोषित हुए तो वही सोशल लीडर्स में बेसिक शिक्षक डॉक्टर अनुराग पांडे गुरु नानक की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आरती बाजपेई शिक्षक डॉ अनुपम देशवाल डॉ रचना पांडे बृहस्पति महाविद्यालय की डॉक्टर नीता अग्निहोत्री बनी!
 मुस्कुराए कानपुर मित्र के रूप में डॉ अपूर्वा वशिष्ठ मनहर कांत  प्रभा पांडे सौम्या गुप्ता बनाई गई! सलाहकार के रूप में एनएसएस समन्वयक  डॉ केएन मिश्रा पूर्व वित्त अधिकारी संध्या मोहन समाजसेवी शेखर वर्मा कानपुर विद्या मंदिर की प्राचार्य डॉ मृदुला शुक्ला डॉक्टर अवध दुबे दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता का नाम चयनित किया गया!


 सह संयोजिका आशी खान ने सभी स्पेशल एंबेस्डर एवं अन्य एंबेस्डर को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया !
इस अवसर पर टीकम चंद्र सेठिया डॉक्टर कामायनी शर्मा डॉ विनय त्रिवेदी  पूजा गुप्ता प्रतीक श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे!


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...