Monday, June 15, 2020

संकल्प सेवा समिति ने दिया विश्व रकदान दिवस को नया रूप


14 जून दिन रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प सेवा समिति न 31वां रक्तदान शिविर लायन्स क्लब कानपुर गेंजेज के सहयोग से मधुलोक हॉस्पिटल ब्लड बैंक में आयोजित किया गया, इस समय कोरोना वायरस की वजह से रक्तदान शिविर न हो पाने की वजह से ब्लड बैंक में रक्क्त की कमी हो गयी है, जिससे  गम्भीर मरीजो को रक्क्त मिलने में परेसानी हो रही है, इसकी कमी को देखते हुए संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है, इसी कड़ी में आज भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमे 33 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया, शिविर में मुख्य अतिथि मधुलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ लोकेंद्र सिंह उपस्थित रहे, उन्होंने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया, कोरोना से बचाव के लिए संकल्प सेवा समिति की और लायन्स क्लब की टीम के द्वारा रक्तदाताओ को एन95 मास्क, सेनेटाइजर, दिया गया और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कॉफी मग और प्रशस्ति पत्र दिया गया, आज आरती, प्रीती, यजुवेंद्र, ब्रजेश आदि लोगो ने रक्तदान किया, आज शिविर में संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, अमन, राजकुमार मिश्रा, अनूप सचान, सुबोध कटियार, रजनेश, कमलेश शर्मा, श्री गोपाल तुलसियान, ज्ञान प्रकाश, मोनिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...