लगातार बढ़ता कोरोना का संक्रमण लोगों में निराशा का भाव पैदा कर रहा है, वैसे हर सृजन का आगाज टूटफूट के पश्चात ही होता है, बीज के प्रस्फुटन बाद ही विशाल वृक्ष अपनी नींव पाता है, घोर अंधकार को चीर कर ही अरुणिम सवेरा होता है, जो प्रकृति के भरण पोषण का आधार है, शिशु के आगमन पर माता भी असाध्य कष्ट में होती है, चूंकि हमें पूर्वज्ञान है कि रात के बाद सवेरा होना ही है तो हम निश्चिंत साधारण मनःस्थिति में रहते हैं। तो हमें यही विश्वास करना, समझना होगा कि बस इस समय हम संक्रमण से बचने के ही आवश्यक प्रयास करे, इसके बाद समय रहते सब ठीक हो ही जायेगा। कोरोना की पुनः तीव्र गति से पुनर्वापसी अच्छे संकेत की परिचायक नही है यह इंगित कर रही कि लोगों में अविश्वास और अधैर्य घर कर रहा है, समय और परिस्थितियां और विषम न हो। इन्ही बिन्दुओ पर चर्चा एव प्रभावी रणनीति हेतु छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एन एस एस,श्रम विभाग और नया सवेरा के संयुक्त प्रयास "मुस्कराए कानपुर" और भारत उत्थान न्यास कानपुर नगर ने संयुक्त रूप से वेबिनार का आयोजन किया गया। मुस्कुराये कानपुर के सिटी एम्बेसडर डा सिधांशु राय जी के निर्देशन में बेबिनार का शुभारम्भ हुआ सर्वप्रथम डा सिंधांशु राय ने कोरोना की पुनर्वापसी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में काउन्सलिंग सेल के गठन की बात की और भारत उत्थान न्यास से अपने विचार और भावी कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा। मुस्कराये कानपुर की एम्बेसडर एवं भारत उत्थान न्यास की राष्ट्रीय सदस्य और कानपुर महिला प्रान्त प्रमुख डा कामायनी शर्मा ने न्यास के विगत कार्यो पर प्रकाश डालते हुए रचनात्मक कार्यो को आगे बढ़ाने पर सम्बल प्रदान किया, क्योंकि इस समय मानसिक रुप से दृढ़ और स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है, रचनात्मक होना किसी भी संकल्प पूर्ति की प्रथम सीढ़ी है, इसके साथ ही नए नए रोजगार के अवसरों को जन जन तक पहुचाने के लिए संकल्पता जाहिर की।
आर्थिक रूप से परेशान लोगों को काउन्सलिंग के माध्यम से कुटीर उद्योग की जानकारी देने और फिर समाज की अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का साथ लेते हुए लोगो को रोजगार के लिए एक साझा मंच देने पर जोर दिया। मुस्कराये कानपुर के सोशल लीडर और भारत उत्थान न्यास के वरिष्ठ सदस्य डा अनुराग पाण्डेय ने न्यास द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर स्वदेशी अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के प्रति लोगो के मन में पुराना डर जगाने की जरूरत है, लोगो के अंदर हमे वही चिंगारी पैदा करनी है जो लॉक डाउन के प्रथम चरण में थी। न्यास अपने मीडिया के सभी माध्यमो से मास्क,सामाजिक दूरी,साफ़ सफाई के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और चलाती रहेगी। मुस्कुराये कानपुर की योग एम्बेसडर और न्यास से जुड़ीं भावना श्रीवास्तव ने विगत 20 दिनों से चलाये जा रहे अपने योग वेबिनार्स और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगे भी योग के माध्यम से कोरोना संक्रमण रोकथाम को योग के माध्यम से रोकने की अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। मुस्कुराये कानपुर की क्रिएटिव एम्बेसडर और न्यास से जुड़ी रूचि त्रिवेदी ने अपने वीडियो मेकिंग कौशल से जागरूकता संदेश वाले वीडियोस की एक श्रंखला शुरू करने पर बल दिया। मुस्कुराये कानपुर की सोशल लीडर और न्यास से जुडी डा रचना पाण्डेय और डा मीना पाण्डेय एव डॉ सीता शुक्ला ने कोरोना काल में बच्चो की शिक्षा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों पर चर्चा करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं न्यास के बैनर तले प्रतिदिन चलाने की बात रखी और पूर्व में बच्चों के लिए किये गए कार्यो की जानकारी दी।
इस दौरान मुस्कुराये कानपुर के साथ जुड़ी सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुस्कान फाउंडेशन की श्रीमती पूजा गुप्ता का हेल्पलाइन शुरु करने का प्रस्ताव विशेष रुप से सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment