Wednesday, July 15, 2020

वैश्विक जनसंख्या पर क्या हैं कोरोना के प्रभाव

दयानन्द बृजेन्द्र स्वरूप कालेज कानपुर द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन गूगल मीट पर किया गया | 



इस अवसर पर प्रो. पी नाग - पूर्व कुलपति - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ , वाराणसी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री डॉ हरीश सिंह तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में भारत सरकार के रिसर्च ऑफिसर डॉ बिनोद कुमार सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई | रोचक जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु डी.बी.एस. कालेज के प्रयासों को सराहते हुए सभी ने सभी ने “ कोरोना काल में वैश्विक जनसंख्या पर प्रभाव ” विषय पर अपना वक्तव्य दिया |



मुख्य अतिथि प्रो. पी  नाग ने कहा – अनुमानित है कि भारत 2021 कि जनगाड़ना में जन्म दर , जनसंख्या वृद्धि दर तथा प्रजनन दर में काफी कमी आएगी |  कोरोना के कारण बड़ी संख्या में कामगार श्रमिकों और प्रवासीय भारतीय नागरिकों का अपने अपने पैतृक क्षेत्र में घर वापसी तथा उससे उत्पन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुआ कहा कि हम सब नागरिकों को इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए प्रयास करने होंगे |


विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश सिंह ने कहा – कोरोना काल में उत्पन्न खाद्य संकट को व्यवस्तिथ करने के उपायों के साथ आने वाले समय में खाद्य संकट न हो इसके लिए भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इस समस्या को समाधान की ओर ले जाने के लिए प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए  उसको निभाने का आग्रह किया |


मुख्य वक्ता डॉ बिनोद सिंह ने कहा – भारत की जनसंख्या के विभिन्न पहलूओं पर अपने प्रेसेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी | उन्होने बताया कि कोरोना कि वजह से एक करोंड़ तीस लाख लोग प्रभावित जिसमें भारत तीसरे स्थान पर है |



जिसके बाद चर्चा का हिस्सा रहे 600 से अधिक छात्रों में से कई जिज्ञासु छात्रों ने बड़ी बेबाकी के साथ अपने सवाल वक्ताओं के समक्ष रखे | इस आयोजन की आयोजिका भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना श्रीवास्तव थीं तथा कार्यक्रम का शानदार संचालन विभाग की शिक्षिका डॉ. अनीता निगम ने किया तो वही विभाग के शिक्षक डॉ आर.के मिश्रा ने शुक्रिया संदेश के जरिए कार्यक्रम का समापन किया| इस कार्यक्रम में दयानन्द शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ नागेंद्र स्वरूप , कालेज के प्रधानाचार्य-डॉ सी.एस. प्रसाद , आयोजन सचिव – डॉ. गौतम हाल एवं डॉ अनीता निगम तथा आयोजन सह सचिव – डॉ दुर्गेश सिंह एवं डॉ के.सी. त्रिपाठी के साथ महाविद्यालय तथा प्रदेश के अन्य प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे |


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...