Wednesday, August 12, 2020

"आजादी मेरा अभिमान"

कल दिनांक 11/08/2020 को काँग्रेस द्वारा चलाए जा रहे "आजादी मेरा अभिमान" अभियान के तहत 'सम्मान दिवस' के अवसर पर कानपुर की विधान सभा 209- बिल्हौर की धरती ग्राम जगदीशपुर में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी स्व0 डॉ गया प्रसाद कटियार जी के परिवार से मिलने आज उनके शहर निवास इंदिरा नगर में कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी  अपने साथियों श्री आर एन सिंह चंदेल और भैया राजा सिंह के साथ उनके घर पहुँची



और मौजूद 95 वर्ष से अधिक की आयु पार कर चुकी महान क्रांतिकारी डा गया प्रसाद कटियार जी की धर्म पत्नी श्रद्धेय श्रीमती निर्मला देवी कटियार जी मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल, पुष्पमाला के साथ सम्मानित किया, उनके क्रांतिकारी पुत्र श्री क्रांति कुमार कटियार जी को तिरंगा गमछा भेंट कर परिवार के अन्य सदस्यों को पुष्पमाला देकर सम्मान किया, और पास बैठकर स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा किया। सेनानी परिवार द्वारा कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस परिवार की जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी जी के पहुँचने और सम्मान किये जाने के क्षणों को यादगार बताया।
कानपुर नगर ग्रामीण , काँग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी  ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के ये महान क्रांतिकारी हमारे देश की धरोहर हैं, क्योंकि इनके आज़ादी के संघर्ष और जज़्बे की बदौलत ही हम आज आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं। 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...