Monday, August 24, 2020

चंद्र शेखर आज़ाद विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विगत 18 अगस्त को आयोजित प्रवेश परीक्षा यूपी कैटेट में कृषि वर्ग का प्रश्न पत्र "आउट ऑफ सिलेबस" आने एवं कृषि पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 12 कृषि के छात्रों के स्थान पर अन्य वर्गों को तरज़ीह दिए जाने के विरोध में अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने यूपी कैटेट के आयोजक चन्द शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध जताया जिसके बाद  राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा | 



इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सौरभ सौजन्य ने बताया की कृषि वर्ग (PAG) के प्रश्नपत्र में लगभग आधे प्रश्न परीक्षा संस्था द्वारा पूर्वसूचित कृषि वर्ग के कक्षा 12 स्तर के पाठ्यक्रम से बाहर के थे जबकि कृषि स्नातक में प्रवेश के लिए अन्य समूह गणित वर्ग(PCM) एवं जीव विज्ञान वर्ग(PCB) के प्रश्न तुलनात्मक रूप से सरल थे जिससे आल ओवर मेरिट में जीव विज्ञान के छात्रों का शीर्ष स्थान पाकर कृषि पाठ्यक्रमों हेतु चयनित होना लगभग तय है जिससे कृषि वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्ततः चयन से वंचित होना पड़ेगा यह ग्रामीण अंचल की मेहनत के साथ खिलवाड़ है ऐसा हरगिज़ नही होने दिया जाएगा उन्होंने कहा की वह कृषि छात्र इस लड़ाई के लिए शांति के रास्ते के बाद आवश्यकता पड़ी तो क्रांति के रास्ते को भी अपनाएंगे |



इस विजन एग्रीकल्चर एकेडमी के संचालक और यूपी कैटेट के जानकर हर्षित सर ने भी इसे कृषि छात्रों के साथ अन्याय बताया इस दौरान शिवम यादव ,मयंक मिश्र,सुन्दरम,इत्यादि छात्रों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...