रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड और फेसबुक के वॉट्सऐप से देश के करोड़ों किराना दुकानदारों और ग्राहकों को जोड़ा जा सकता है।
इस प्रकार जियो ऑर फ़ेसबुक ने एक अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर की घोषणा की है जिसके मुताबिक फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये यानी 6.22 अरब डॉलर का निवेश किया है।यानि इस डील के बाद जियो में फेसबुक की 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी होगी ।
भारत में किसी टेक्नोलॉजी कम्पनी में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश कहा जा रहा है।
फेसबुक के लिए दुनिया का चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार भारत है। भारत में फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर्स हैं।
फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुआ यह समझौता देश में चर्चा का विषय बन गया है।इसकी एक बड़ी वजह ये है कि ये सिर्फ एक समझौता नहीं है बल्कि इसके ऑर भी मायने हैं और ये देश के किराना कारोबार की तस्वीर में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है ।
फेसबुक और जियो के बीच हुई साझेदारी में व्हॉट्सएप की भी गहरी भूमिका है क्योंकि व्हॉट्सएप फेसबुक की ही कंपनी है।माना ये भी जा रहा है कि देश के करोड़ों लोगों को घर बैठे-बैठे व्हॉट्सएप के जरिए स्थानीय किराना स्टोर से ऑर्डर कर पाने की सुविधा इस डील के जरिए मिल पाएगी।
इसके लिए उसने अपना नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट बनाया है।फेसबुक के साथ डील से उसके लिए फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप के द्वारा किराना दुकानदारों को सपोर्ट देना आसान हो जाएगा ।
दोनों कंपनियां इस बात के लिए अब काम करेंगी कि वॉट्सऐप के द्वारा लोगों के घरों तक किस तरह से उनके पास के किराना दुकान का सामान पहुँच सके , ऑर ऑनलाइन ही पेमेंट किया जा सके । जिससे किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।जियो मार्ट को कंपनी ने 'देश की नई दुकान' कहा है।जियो मार्ट के जरिए लोगों को 40- 50हजार से अधिक ग्रोसरी प्रोडक्ट्स और फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी ।
फ़ायदे -
-भारत में 6 -7 करोड़ छोटे व्यवसायों के लिए अवसर पैदा करने में मदद करेगा ।
-बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोगों और व्यवसायों को अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मददगार होगा ।
-जियो की साझेदारी से सभी ऑर्डर कर आसपास की स्थानीय दुकानों से दिन-प्रतिदिन के सामानों की डिलीवरी घर पर ही पा सकते हैं।
-रिलायंस जियो के इस गठजोड़ से गांवों की कायापलट हो जाएगी ।
-छोटे किराना कारोबारियों को जियोमार्ट के साथ पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा ।
-इस डील से पूरे भारत में लोगों को बिजनेस के नए अवसर मिलेंगे।
-भारत के छोटे कारोबारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद कर रहा है।
-जियो के 38.8 करोड़ ग्राहकों के साथ फेसबुक के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।
- नुक़सान
- हो सकता है इन डिजिटल ट्रैंज़ैक्शन का भुगतान ग्राहकों को करना पड़े , ग्राहकों की जेब पर ज्यादा ज़ोर पड़ सकता है ।
यह तो समय ही बताएगा कि यह समझौता किसके लिए कितना
फ़ायदेमंद रहा ।
No comments:
Post a Comment