कानपुर वालों के लिए अब ONLINE समान खरीदना हुआ और भी आसान
Zelorra - E Start up Online store है जो कि आपके लिये अब ग्रासरी की चीजे कम दामों मे ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रहा है, कम्पनी अपनी इस लॉन्च में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले किराने के उत्पादो की खरीददारी पर सर्वोत्तम बचत और सबसे सुविधाजनक और आसान वितरण विकल्प की गारंटी देता है।
वर्तमान में कस्टम-डिज़ाइन किए गए आपूर्ति श्रृंखला मे कानपुर मे 20 पिन कोड तक वाले क्षेत्रों मे वितरण का ख्य़ाल रखा गया है साथ ही कम्पनी 399 रुपये और उससे ज्यादा की खरीददारी पर फ्री डिलवरी भी देगी
कानपुर में सुपरमार्ट के शुभारंभ के साथ, ज़ेलोरा ने किसानों, निर्माता संगठनों और स्थानीय एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) बिजिनेस के साथ मिलकर एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने, अर्थव्यवस्था में रोजगार जोड़ने और ग्राहकों के लिए एक बेहतर अनुभव लाने की उम्मीद की है।
कानपुर में ज़ेलोरा पेंट्री की शुरूआत कर कम्पनी ये समझती है की ग्रॉसरी का कितना महत्व है जो कि भारत मे फुटकर ब्रिकी का सबसे बड़ा बाजार है, जिसका इंडियन ई- कामर्स श्रेणियों मे इतना ख्याल नही रखा गया है .
लांच की शुरुआत मे जेलोरो पैंट्री 3000 से ज्यादा प्रोड्क्ट की खरीदारी पर फ्री डिलवरी के साथ-साथ बेस्ट डील करने को भी तैयार है, कम्पनी के संस्थापक दीपक गुप्ता और शुद्धात्म चतुर्वेदी का कहना है कि हम अपनी पेशकशों को बेहतर बनाने और ग्रॉसरी के क्षेत्र मे ग्राहकों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहे हैं जेलोरा आनलाईन ई कामर्स,अब “जेलोरा वीक एण्ड सेल” के नाम से नया ऑफर शुरु कर रही है जहाँ ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम छूट मिलेगी। यह बिक्री प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार और शनिवार को लागू होगी।
इसके अलावा, जेलोरा ऑनलाइन उपयोगकर्ता को किराने की खरीददारी के साथ-साथ कई और आइटम की खरीददारी का अनुभव प्रदान करता है, आप जेलोरा मे शापिंग करने के अनुभव को जेलोरा के किसी भी ऑफर पर सीधे पहुंच कर चीजे खरीद सकते है और टॉप डील्स को प्राप्त कर सकते है.इन कैटगिरी मे जाने के लिये आप किसी भी एंड़्रायड फोन.आईओएस मोबाईल्स एप्लीकेशन के जरिये या फिर अपने डेस्कटॉप और मोबाईल वेबसाईट के जरिये हम तक पहुंच कर बेस्ट डील्स प्राप्त कर सकते है
" सुरक्षित डिलवरी सुनिश्चित करने के लिए, ज़ेलोरा ने आसान डोरस्टेप डिलीवरी के लिए कम्पनी ने हर ऑर्डर पर उपहार के साथ ओपन-बॉक्स डिलीवरी का वादा किया है।"
No comments:
Post a Comment