Thursday, October 29, 2020

हरे कृष्णा धाम लाया है कानपुर के लिए दिवाली धमाका

सजेगी महफिल होगा जश्न , दीपावली के अवसर पर होगी ढ़ेर सारी खरीददारी , बच्चों का मनोरंजन तथा युवाओं और महिलाओं की मस्ती , देश में लंबे लॉकडाउन के बाद अब त्यौहारों का समय सभी के लिए खास है , एक ऐसा समय जिसमें रिश्तों का एहसास हो, मिठास हो, हर्ष-उल्लास हो |


ठीक इसी समय कानपुर वासियों के लिए कानपुर के आज़ाद नगर इलाके में बनी हरे कृष्णा सोसाइटी लाई है दिवाली धमाल , जहाँ एक तरफ सभी सुखसुविधाओं से पूर्ण , प्रदूषण मुक्त - शुद्ध वातावरण के लिए जाने जाने वाली इस सोसाइटी में दो बड़े पार्कों के साथ ही क्लब हाउस का निर्माण होना है तो वहीं योगा कोर्ट , जिम और पार्टी हाल आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे |


कार्निवल में क्या है खास 


सोसाइटी प्रांगण में कार्यक्रम को आयोजित कर रहे अग्रवाल परिवार ने विशेष बात चीत में हमें बताया कि आने वाली 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को निशुल्क प्रवेश के साथ दिवाली कार्निवल आयोजित किया जा रहा है जिसमें 25 से अधिक विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों की दुकानों का स्टाल लगाया रहा है |



जिसमें बच्चों के लिए विशेषकर खिलौनों की दुकान , फोटो बूथ और प्लेईंग गेम्स के साथ ही साथ महिलाओं के लिए कटलरी , क्रॉकरी आदि के साथ ही होम डेकोर की दुकाने एक ही जगह पर उपलब्ध रहेंगी | तो वहीं फुटवेयर और गिफ्टिंग आइटम की दुकानों के साथ पेट पुजा का भी विशेष इंतेजाम किया गया है जिसमें ड्रिंक्स से लेकर ब्रेकरी उत्पाद और तमाम लज़ीज़ व्यंजनो से लुभाने के लिए कानपुर शहर के तमाम प्रतिष्ठित रेस्टोरेन्ट अपनी सेवा देने के लिए पहुँच रहे हैं |


क्या सोशल डिस्टेन्सिंग का है ख्याल ?


कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए सभी दुकानों का साइज़ बड़ा किया गया है ताकि जनता को भीड़ का सामना न करना पड़े , इसी के साथ ही प्रवेश द्वार पर थर्मल फीवर टेस्टिंग और सेनीटाइजेशन की उपयुक्त व्यवस्था का विशेष ध्यान रक्खा जाएगा | 


अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें /



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...