Tuesday, October 27, 2020

महिलाएं हर कार्य करने में सक्षम है: डॉ कामायनी शर्मा

मुसुकुराये कानपुर आज सामाजिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कर रहा।
कोरोना से लेकर योग तक और अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर उद्घाटित मिशन शक्ति योजना के प्रचार प्रसार में महती भूमिका अदा कर रहा है। इसी क्रम आज मुस्कयराये कानपुर ने
साहू जी महाराज वि0वि0 के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं मुसकराये कानपुर के सिटी एम्बेसडर डॉ सिधांशू राय के निर्देशन में मिशन शक्ति विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।



प्रमुख वक्ता डॉ कामायनी शर्मा ने वेबिनार को प्रारंभ करते हुए मिशन शक्ति योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुये कहा कि महिला चाहे तो सब कुछ कर सकती है, बस उसे एक दूसरे का साथ देना है, वही डॉ मंजू जैन ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पारिवारिक सहयोग की अपील की। सुरभि द्विवेदी ने शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल करने पर जोर दिया। डॉ परमजीत कौर ने महिला के उन्मुखीकरण पर बल दिया। डॉ अनुराग पाण्डेय ने कहा कि महिला स्वयं शक्तिपूर्ण है आज समाज को चाहिए इनकी शक्ति को और सशक्त करें।
वेबिनार का समापन करते हुए डॉ सिधांशू राय ने समाज और राष्ट्र में महिला की भूमिका का वर्णन किया।
इस दौरान डॉ अपूर्वा वशिष्ठ, डॉ रचना पांडेय ,डॉ आशु जैन,श्रीमती पूजा गुप्ता,श्रीमती कविता चतुर्वेदी, स्वाती श्रीवास्तव और श्रीमती मीना पांडेय आदि ने सहभागिता की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...