Monday, November 9, 2020

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दे रहा वसुंधरा ऑर्गेनिक्स, ग्राम पंचायत नवापुर

ग्राम पंचायत नवापुर के निवासी बृजेश सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वसुंधरा ऑर्गेनिक्स के बैनर तले लगाया ऐसा प्रशिक्षण कैंप जहाँ महिलाओं को चव्न्प्राश , सेब आंवला और बेल की बर्फी तथा मुरब्बा , कैंडी , जैम , आचार एवं टोमैटो कैचप आदि उत्पादों को बनाने की ट्रेनिंग दी गई |



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...