Friday, December 4, 2020

लखनऊ : विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा नियोक्ताओं का सम्मान समारोह

विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर 2020), के अवसर पर सौभाग्य फाउंडेशन, (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के त्रिवेणी नगर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांगजनो को रोजगार के अवसर देने वाले नियोक्ताओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया पिछले 10 दिनों से सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जा रही थी, जिस के अंतर्गत विभिन्न नियोक्ताओं ने समस्त उत्तर प्रदेश में 125 से अधिक दिव्यांगजनो को रोजगार प्रदान कर दिया है और 150 से अधिक दिव्यांगजनो का चयन आगे आने वाली रोज़गार के अवसर के लिए निर्धारित किया है।

इस सम्मान समारोह की अतिथि श्री अमित कुमार मिश्रा जी, सीईओ कैंट और लियूटनेंट कर्नल संजीव उनियाल जी है । इस समाराहों में 20 से अधिक नियोक्ताओं को सम्मानित किया गया |

सम्मानित किये गए नियोक्ता 

विशाल मेगा मार्ट, रिलायंस ट्रेंड्स, नोवोटेल होटल, होटल लेमन ट्री, शॉपर्स स्टॉप, एस एस ग्रन्डयूर, जी वी के, स्टार्टक (एजिस बी. पी. ओ.), होटल हिल्टन गार्डन, डायल 112, रैडिसन ब्लू होटल, ऐ के इन्फ्रा, फूडीशेफ ग्रुप ऑफ कम्पनीज, धारा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, लार्ड ऑफ दी ड्रिंक्स आदि रहे |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...