Thursday, February 25, 2021

कैरियर काउंसलिंग वार्ता की अहमियत , गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में हुआ सफल कार्यक्रम

 आज गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में कैरियर काउंसलिंग वार्ता कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गुरमीत कौर ने किया |


मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ दीप्ती सुनेजा द्वारा किया गया | उन्होंने विषय की जानकारी देते हुए बताया कि आज रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता है तथा यह कार्यक्रम इस दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है | उन्होंने विभिन्न विषयों की कैरियर निर्माण में उपयोगिता की जानकारी दी |

मुख्य वक्ता एस•एन• सेन बालिका कॉलेज, कानपुर की रिटायर्ड एसो• प्रोफेसर डॉ मंजू जैन ने कैरियर निर्माण के समय होने वाले सकारात्मक व नकारात्मक स्ट्रेस या तनाव तथा उससे होने वाले प्रभावों की जानकारी दी | उन्होंने तनाव प्रबंधन के तरीकों से छात्राओं को अवगत कराया कि उनकी समाज में कितनी एहमियत है|

विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, कानपुर की कैरियर काउंसलर एवं मोटिवेटर डॉ• कामायनी शर्मा ने छात्राओं को अपनी रूचि का, मानसिक सुख व आत्मसंतुष्टि प्रदान करने वाला कैरियर के चुनाव पर बल दिया |

यूनिवर्सिटी एम्प्लायमेंट ब्यूरो की प्रभारी उप प्रमुख सुश्री इतिशा जैन एवं सीनियर एसिस्टेंट श्री अजय जैन तथा श्री मृदुल तिवारी जी ने एम्प्लायमेंट वेबसाइट की जानकारी दी |


इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहीं कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ• दीप्ती सुनेजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ• अंजुलि बिसारिया द्वारा किया गया |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...