Saturday, February 27, 2021

अदिति महाविद्यालय ने इतिहास रचा

2018 की सी ए एस स्कीम के अंतर्गत प्रोफेसरशिप के महाविद्यालय स्तर पर सुलभ हो जाने से दिल्ली विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया का प्रारंभ हो चुका है।अदिति महाविद्यालय ने इस क्षेत्र में बाजी मार ली है | प्राचार्या प्रोफेसर ममता शर्मा के अनवरत प्रयासों एवं अटूट लगन के परिणाम स्वरूप दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी एवं पत्रकारिता के साक्षात्कार सम्पन्न हुए जिसमें तीन शिक्षिकाओं का प्रोफेसर हेतु चयन हुआ।

डॉ .माला मिश्र को अदिति महाविद्यालय की ही नहीं वरन सम्पूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय की इस स्कीम के अंतर्गत प्रथम महिला प्रोफेसर बनने का सुखद सौभाग्य प्राप्त हुआ।वह अदिति महाविद्यालय की स्थापक शिक्षिका हैं और सुदीर्घ समयावधि से निरंतर शिक्षण ,प्रशिक्षण ,हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार ,भारतीय संस्कृति के उन्नयन ,स्त्री शिक्षा ,पत्रकारिता एवं जनसंचार ,अध्ययन एवं अनुसंधान इत्यादि के क्षेत्र  में  सक्रिय रूप से अपने कर्मठ प्रयासों से नाना राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों तथा सम्मानों से सुशोभित हो चुकी हैं।उन्होंने अल्पायु में ही प्राध्यापनकर्म के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है ।दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में नव नियुक्त प्रोफेसरों का एन डी टी एफ इकाई के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...