यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त श्री ओमर वैश्य शिक्षायतन इंटर कॉलेज, गणेश नगर रावतपुर कानपुर जो कि शहर का प्रतिष्ठित और सम्मानित शिक्षण संस्थान है, जो कि ओमर वैश्य विद्यालय कमेटी द्वारा संचालित किया जाता है |
इस विद्यालय की सम्पूर्ण भूमि के दानदाता स्व• मंगली प्रसाद जी गुप्त थे, जिनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण कल 28 फरवरी 2021, दिन रविवार की सुबह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीलिमा कटियार (उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) तथा श्री सुरेन्द्र मैथानी (विधायक - गोविंद नगर विधान सभा) रहे |
इस मौके पर प्रधानाचार्य महोदय तथा समस्त शिक्षकगण के रूप में समूचा विद्यालय परिवार मौजूद रहा |
No comments:
Post a Comment