कल शाम 5:00 बजे के करीब काली मठिया मंदिर शास्त्री नगर के पास एक 11 साल की बच्ची लावारिश हालत में मिली , बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी , पुलिस द्वारा बार बार काउन्सलिन्ग के प्रयासों के बाद बच्ची सिर्फ इतनी जानकारी दे पा रही थी कि वह ॐ पब्लिक स्कूल में पढ़ती है |
जिसके आधार पर रात में ही ॐ पब्लिक स्कूल जा कर अभिलेख निकलवा कर इस बात कि पुष्टि हुई कि बच्ची उस ही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा है , थाना काकादेव पुलिस के अथक प्रयासों से अभिलेखों के आधार से बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया |
No comments:
Post a Comment