Tuesday, March 23, 2021

काकदेव पुलिस का कमाल : घर से बिछड़ी बच्ची को आधी रात सुरक्षित पहुँचाया परिजनो के पास

कल शाम 5:00 बजे के करीब काली मठिया मंदिर शास्त्री नगर के पास एक 11 साल की बच्ची लावारिश हालत में मिली , बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी , पुलिस द्वारा बार बार काउन्सलिन्ग के प्रयासों के बाद बच्ची सिर्फ इतनी जानकारी दे पा रही थी कि वह ॐ पब्लिक स्कूल में पढ़ती है |


जिसके आधार पर रात में ही ॐ पब्लिक स्कूल जा कर अभिलेख निकलवा कर इस बात कि पुष्टि हुई कि बच्ची उस ही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा है , थाना काकादेव पुलिस के अथक प्रयासों से अभिलेखों के आधार से बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया | 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...