Wednesday, March 24, 2021

शहीदों के सम्मान में चिकित्सकों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद दिवस विशेष 

covered by Reporter 

SATVIK SINGH CHOUHAN

कल 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय शहीद दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन  के आहवाहन पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में वीर शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया |

इसी कड़ी में कानपुर नीमा ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गीता नगर, कानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर बृजेश सिंह कटिहार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कानपुर नगर द्वारा धन्वंतरी पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया | 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ अतुल कटियार एवं डॉ एस के आहूजा ने बताया कि करीब 35 लोगों ने रक्तदान के लिए नाम दर्ज कराया सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक कार्यक्रम सफल रूप से चला जिस दौरान कुल 35 यूनिट रक्तदान हुआ तथा कई लोग मानक पूरे न होने की वजह से रक्तदान से वंचित रह गए |

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक की टीम का रक्तदान सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा |

देश के लिए अपने रक्त से इस देश की धरती को सींच कर बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारियों की याद में कुछ क्षेत्रीय युवाओं ने पहली बार रक्तदान का अनुभव प्राप्त किया जिनमे से अंबेडकर नगर के इंद्र प्रकाश पाण्डेय , काकादेव के रितिक यादव , डॉ राज बहादुर आदि ने पहली बार रक्तदान किया |  

कार्यक्रम का संचालन डॉ अतुल कुमार कटियार के द्वारा किया गया तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ए के मिश्रा ने की तथा सचिव - डॉ आर के गुप्ता , वरिष्ठ सदस्य डॉ वी के दुबे , डॉ एस के आहूजा आदि चिकित्सक उपस्थित रहे तो वहीं महिला मंच की अध्यक्ष डॉ नीरजा दुबे , डॉ प्रतिमा गुप्ता भी उपस्थित रहीं |



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...