नारी जागृति युवा मंडल के द्वारा अदिति महाविद्यालय ,दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर माला मिश्र को 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'नारी रत्न सम्मान 'से विभूषित किया गया।
प्रो .माला मिश्र लगभग तीन दशकों से लेखन ,काव्य सृजन ,अध्ययन ,प्राध्यापन ,शोध कार्य , पत्रकारिता , लघु नाटिकाओं के पटकथा लेखन एवं निर्देशन ,सामाजिक सर्वेक्षण एवं नाना विध सामाजिक विकास कार्यों से जुड़ी रही हैं।सशक्त समाज एवं उन्नत राष्ट्र निर्माण में अपनी वैचारिकी और कर्मठ प्रयासों से उन्होंने एक विशिष्ट पहचान बनाई है।प्रो .माला मिश्र एक प्रसिद्ध साहित्यकार ,उत्कृष्ट पत्रकार और समर्पित हिंदी सेवी रही हैं। समाज और शिक्षा विशेष रूप से स्त्री शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके सतत प्रयासों के लिए उन्हें नारी रत्न सम्मान प्रदान किया गया है।इससे पूर्व भी उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment