Saturday, April 10, 2021

भारतीय मूल्यबोध पर अंतर राष्ट्रीय परिचर्चा

अध्ययन एवं अनुसंधान पीठ और हिंदी प्रचारिणी सभा मॉरिशस के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसका विषय था 'भारतीय मूल्यबोध :समकालीन अनिवार्यता ।

'इसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी जी थे ,पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी जी विशेष अतिथि थे ।विश्व हिंदी सचिवालय के महासचिव प्रो .विनोद कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष डॉ ,.धनराज शम्भू ने की।इस परिचर्चा में देश के  विभिन्न विश्व विद्यालयों के 10 से भी अधिक कुलपति तथा देश विदेश के प्रख्यात विद्वान ,साहित्यकार और आलोचक उपस्थित थे ।मॉरिशस से रोहिणी रामरूप ,दक्षिण अफ्रीका से राजेश लक्ष्मण ,लोकेश महाराज ,हीरालाल सेवनाथ ,जर्मनी से  डॉ .सारिका ,ब्रिटेन से डॉ .तेजेन्द्र शर्मा ,प्रो .बलदेव भाई शर्मा ,प्रो .कुमाररत्नम,प्रो .भगवती प्रकाश शर्मा , प्रो .रामदेव भारद्वाज,प्रो .के .जी .सुरेश ,प्रो .श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी , प्रो .ए .डी .एन .वाजपेयी ,प्रो.कुल्दीपचन्द अग्निहोत्री , प्रो .हरिमोहन शर्मा ,प्रो.अरुण कुमार भगत ,प्रो.कुमुद शर्मा ,प्रो.संजय द्विवेदी ,डॉ .रश्मि सिंह ,प्रो .शैलेन्द्र कुमार शर्मा ,प्रो .जी .पी.पांडेय ,प्रो.जे .बी . पांडेय ,डॉ .सूर्यप्रसाद दीक्षित ,डॉ .देवी प्रसाद मिश्रा ,श्रीमती निधि चौधरी ,प्रो.ममता शर्मा ,प्रो.सत्यकेतु सांकृत ,डॉ .आलोक पांडेय ,डॉ .सुनील त्रिवेदी,डॉ .शालिनी मिश्रा ,डॉ .बीना बुदकी , डॉ .सुनील तिवारी ,श्री रवींद्र माहेश्वरी, डॉ .गिरीश पंकज ,डॉ .संदीप अवस्थी ,सुश्री शुभांगी ,सुश्री शिवांगी , श्रीमती लीना पाणी ,  श्री सतबीर सिंह ,आचार्य चंद्र ,डॉ .राजकुमारी मिश्रा की बौद्धिक उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान समारोह के अंतर्गत देश दुनिया की विशिष्ट प्रतिभाओं को अध्यक्ष डॉ .धनराज शम्भू तथा आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया।हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो .पी .एल .चतुर्वेदी जी को मरणोपरांत 'समाज रत्न' सम्मान तथा पूर्व राज्यपाल माननीय केसरीनाथ त्रिपाठी जी को 'हिंदी  रत्न 'सम्मान से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...