कल दिनांक 4 अप्रैल को कानपुर के किदवाई नगर स्थित कोचिंग सेंटर में टीम कानपुर फ़ॉर वाइसलेस की पहली औपचारिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे कानपुर में कार्य करने वाले अधिकतर पशु प्रेमी व बेजुबानो पर कार्य करने वाली एक्टिव संस्थाए उपस्थित रहीं।
बैठक में हीरो फाउंडेशन से पल्ल्वी शुक्ला जी ने बताया कि सभी टीम मेंबर्स अपने एरिया में रहने वाले माननीय सांसद, विधायक, कानून के जानकार तथा वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि के पास जाकर बेसहारा पशुओं के समर्थन में वीडियो बनाएंगे ताकि आम जन में बेजुबानो के प्रति कर्तव्य भाव जगाया जा सके। बेसहारा पशुओं के समर्थन में दो-दो मिनट के कैप्सूल वीडियो तैयार किए जाएं जो एक विशेष मैसेज को कैरी करते हों | तो वहीं बेजुबानो की रसोई से मनहर कांत और उम्मीद एक किरण के मयंक अवस्थी ने अगले 1 महीने में वोलेंटियर्स की संख्या को 300 के आसपास लेकर जाने का उद्देश्य सामने रक्खा ताकि जमीनी स्तर पर बेसहारा प्राणियों की बेहतर मदद की जा सके।
एक मेडिसिन टीम का भी गठन किया गया जो कमल यादव,अनुभव अवस्थी, अंकित वर्मा के नेतृत्व में काम करेगी और अगले 15 दिन में सभी ट्रीटमेंट करने वाले सदस्यों को एक दवाओं का मेजर स्टॉक उपलब्ध कराएगी |
स्ट्रीट डॉग्स ऑफ कानपुर से नैन प्रीत जी,आकृति जी ने कहा वॉलिंटियर बनाने के लिए जूम मीटिंग के माध्यम से नैनप्रीत कौर,आकृति राजपाल, कनिका मिश्रा जी के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम किया जाएगा |
स्कूल कॉलेज सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के हेड्स को अपने संपर्क में ले करके उनसे जो भी यथासंभव मदद हो सकती है ली जाए तथा जन जागरण अभियान चलाया जाए |
सेवा दान फाउंडेशन के आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि एनिमल क्रुएलिटी ला के आईपीसी सेक्शन हर थाने में लगे इसका प्रयास करके, अगले 15 से 20 दिनों में इस कार्यक्रम को संपन्न करना है ताकि लोगों को पशुओं के साथ क्रूरता करने के खामियाजा का पहले से ही पता हो|
टीम कानपुर फ़ॉर वोइसलेस अभियान के कन्वेनर गौरव बाजपेई ने महानंदी अभियान की शुरुवात की घोषणा की, जिसके तहत हमारे घरों में आने वाले शांत स्वभाव के नंदी महाराज और गौ माता के मस्तक पर सूखी हल्दी लगाएंगे और उसके ऊपर हल्दी चुने से बना हुआ लाल टीका लगाएंगे । यह शुभ कार्य की शुरुवात हम इसलिए करेंगे ताकि उनकी पवित्रता आम जनमानस न भूले,
अभियान को नाम दिया गया "मैं शिव का जीवित नन्दी हूँ अभियान"
बैठक में बेज़ुबानो को आवाज़ देने, उनका सामाजिक अधिकार देने की रणनीति बनाई गई जिसमें टीम कानपुर फॉर वौइसलेस के टीम कोर्डिनेटर गौरव बाजपेई जिसमें अमन शुक्ला ,हर्षित अवस्थी ,अनन्या त्रिवेदी, अंकिता यादव , रमित सेठी, दीपिका जी, कनिका बजाज जी, लक्ष्मी जी, आदि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment