उत्तरप्रदेश योगासन खेल संघ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सयुंक्त तत्वाधान से आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान माला भाग 2 के सातवें दिवस पर DIP डाइट के लिए विश्व प्रसिद्ध, इंडो वियतनाम मेडिकल बोर्ड के निदेशक, डॉ.विश्वरूप राय चौधरी ने अपने व्याख्यान में बताया कि वायरस की कोई दवा नहीं होती है, निमोनिया, इनफ्लुएंजा (ILI) खांसी,जुखाम आदि बीमारियों का समुचित इलाज प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा संभव है |
डॉ.चौधरी ने बताया कि जब शरीर में कोई बाहर का वायरस प्रवेश करता है तो शरीर उसे रोकने के लिए शरीर टेंपरेचर बढ़ाता है, लेकिन हम अज्ञानतावश कुछ दवाइयां खाकर शरीर के टेंम्परेचर प्रभाव को कम करके उस वायरस को अपने शरीर में पालने का काम करने लग जाते हैं इसके फल स्वरुप हम अपने शरीर में और अन्य बीमारियों को जन्म देने लगते हैं उन्होंने बताया की नारियल पानी का सेवन बुखार की अवस्था में लेने पर बहुत ही लाभकारी है, और हम योग, प्राणायाम का अभ्यास कर अपने इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं।
राष्ट्रीय वेबिनार में मुस्कुराए कानपुर फोरम की सचिव व समाजसेविका,डॉ. कामायनी शर्मा ने अतिथि परिचय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ को इस समाज उपयोगी वेबिनार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि सभी लोगों को योग और प्राकृतिक जीवन शैली का पालन करके अपने जीवन को सुख में और निरोगी बनाना चाहिए।
इस राष्ट्रीय व्याख्यान माला में उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन पथिक,आचार्य सोनाली धनवानी, INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत बिरादर, डॉ. नन्द लाल जिज्ञासु, खेल संघ की अध्यक्ष,डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल,डॉ. उर्मिला यादव ,अंजू बाला भसीन,दीक्षा गुप्ता,कंचन गुप्ता,अंजली बागपत, सुमन नंदा आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 27 मई को पुणे के डॉ जीतेन्द्र आर्य जी प्राकृतिक चिकित्सा से बीमारी उपचार विषय पर अपना व्याख्यान देंगे जिसे खेल संघ की फेसबुक पेज UPYSA पर देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment