Thursday, May 13, 2021

फीडिंग इंडिया जैसी संस्थाओं का सामाजिक सहयोग

फीडिंग इंडिया ,द लर्निंग हट अकेडमी व अन्य कई संस्थायें विगत कुछ वर्षों से झुग्गी झोपड़ियो के निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने व भोजन वितरण व अन्य कई समाज सुधारक कार्य कर रही है। संस्था द्वारा "नो योर सुपरहीरोज़" ऑनलाइन वीडियो सीरीज जोकि "स्टडी हब ऑनलाइन क्लासेस" यूट्यूब चैनल के माध्यम से अभिषेक शुक्ला व अविनाश सिंह चौहान द्वारा आयोजित की गई , इन सभी संस्थाओं से जुड़े सदस्यों को वार्ता के माध्यम से प्रचार और सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं । इस सीरीज के प्रथम वीडियो में हर्षित अग्रवाल व एकता यादव (टीम स्टडी हब) द्वारा कुछ चुनिंदा संस्थाओ के सदस्यों से बातचीत हुई जिसमें कि द लर्निंग हट अकेडमी,शिवकृति फाउंडेशन, फ्लाई इन द स्काई नामक संस्थाओं ने भाग लिया |

आयोजन को सफल बनाने में सभी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें मुख्य सदस्य स्मृति मिश्रा, आकांक्षा श्रीवास्तव, हर्षित सिंह, उद्देश्य सचान ,प्रत्यक्षा कटियार आदि उपस्थित रहे।

 वेबिनार सीरीज को सफल बनाने में वृजकिशोर मिश्रा, प्राची पांडेय, प्रज्ञा कुशवाहा, अनूप कुशवाहा द्वारा स्टडी हब की तरफ से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

1 comment:

Unknown said...

Good work keep it up

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...