Sunday, May 9, 2021

कोरोना काल में मददगार बनी कानपुर की मंजू जैन

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहाँ चारों तरफ लगातार नकारात्मक खबरें आ रही हैं | लोग जरुरतमंद व्यक्तियों की मजबूरियों का फायदा आर्थिक रूप से उठाना चाहते हैं, जहाँ एक तरफ हॉस्पिटल के एक बेड तथा एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग किसी भी कीमत को देने के लिए तैयार हैं |

इसी बीच सोशल मीडिया का प्रयोग करके एक भारतीय नारी वास्तविक तौर पर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा का कार्य कर रही हैं | फिर वो चाहें  कोरोना संक्रमित लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल में बेड मुहैया कराना हो या प्लाज्मा डोनर ढूंढना हो | इसके अतिरिक्त कई संस्थाओं ने ऐसे शिशुओं के लिए शुद्ध दूध कि व्यवस्था करने का कार्य भी आरम्भ किया था जिनके माता पिता पॉजिटिव हैं, कई संस्थाओं ने कोरोना संक्रमित घरों में आइसोलेशन में रह रहे परिवार जो भोजन संकट से जूझ रहे हैं, उन तक भोजन आदि पहुँचाने का कार्य शुरू किया है |

इसी सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं एस•एन•सेन डिग्री कॉलेज की रिटायर प्रोफेसर और जीजी माँ की रसोई की संस्थापिका डॉ मंजू जैन ने 9336609033 फोन नंबर सार्वजनिक रूप से जारी करते हुए जानकारी दी है कि होम आइसोलेटेड लोग भोजन आदि की मदद के लिए उपरोक्त नंबर पर फोन कर सकते हैं |

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे तक फोन करने वालों को उनके घरों तक भोजन पहुँचा दिया जाएगा |

बताते चलें डॉ मंजू जैन उन मरीजों जिनको अस्पताल जाने के लिए समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही या यातायात के बंद होने से वाहन की अनुपलब्धता है, ऐसे लोगों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी दे रहीं हैं|

सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में समाज से समाज की दूरी तो बढ़ गई है, लेकिन मंजू जैन जैसे तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरिए सामाजिकता में कोई कमी नहीं आई है |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...