Friday, May 28, 2021

नेता जी ने किया कोविड नियमों को तार-तार और पीड़ित पक्ष कर रहा न्याय कि दरकार

कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच 14 मई 2021 को रात्रि 12 बजे रास्ता रोककर कानफाड़ू तेज आवाज में डीजे बजाना और  डीजे बजाने की शिकायत पुलिस में करने पर शिकायत कर्ता का मोबाइल छीनकर उसे बुरी तरह घेरकर मारने वाले दबंगों के खिलाफ कोतवाली खैर में 15 मई 2021 को एफआईआर नम्बर 247 पर कोविड 19 की गाइडलाइंस के उल्लंघन और शिकायत कर्ता के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।

धारा 147, 323, 324, 336, 188, 269, 506 आईपीसी 1860 के तहत दर्ज उपरोक्त मुकदमे में गांव गढ़ी नगला श्योराम थाना खैर जनपद अलीगढ़ के दबंग नेताजी इंद्रपाल सिंह और उसके 5 पुत्रों और तीन भतीजों को नामजद किया गया था, चौकी इंचार्ज सोफा चरणसिंह नागर ने उक्त नामजद दबंगों की गिरफ्तारी के लिए कई दिन गांव में दबिश दी किन्तु एक आरोपी दीपक के अलावा अन्य कोई आरोपी हाथ न आया, दीपक को अदालत से जमानत मिल गई थी।

दबंगों ने पीड़ित परिवार और शिकायत कर्ता अरुण पर राजीनामा करने और अपनी शिकायत वापस लेने के लिए काफी दबाव बनाया और शिकायत वापस न लेने पर डराया धमकाया भी।

ऊपरी दबाव और धन के बल पर नेताजी इंद्रपाल सिंह व उसके साथी लगातार गिरफ्तारी से बचे रहे और पीड़ितों को मुकदमा वापस लेने के लिये लगातार धमकी देते रहे। नेताजी इंद्रपाल सिंह और हाल ही में प्रधानी का चुनाव लड़े उनके भाई श्रीराम ने जब देखा उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस सख्ती कर रही है तो दोनों ने मिलकर एक साजिश पीड़ितों के विरुद्ध रची और पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ को लूटपाट डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ की मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर एक शिकायतपत्र अरुण प्रेमचंद व अन्य गवाहों के खिलाफ दिया, पुलिस को झूठी सूचना एवं शिकायत देकर दबंग नेताजी इंद्रपाल सिंह व उसका भाई श्रीराम पीड़ितों एवं उनके गवाहों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने में सफल हो गए।

कोतवाली खैर ने दिनांक 27 मई 2021 को एफआईआर नम्बर 266 पर धारा 147, 392, 452, 354, 323, 504, 506 जैसी संगीन धाराओं के तहत पीड़ितों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस झूठे मुकदमे की आड़ में दबंग पीड़ितों पर दबाव बना रहे हैं समझौता न करने पर इस झूठे मुकदमे में पीड़ितों और उनके गवाहों को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।

झूठे मुकदमे में इंद्रपाल सिंह की पुत्र वधू गीता पत्नी विष्णु ने पीड़ित परिवार के सभी पुरुष सदस्यों और मौके के गवाहों के अलावा पीड़ित परिवार की महिलाओ को भी आरोपी बनाया दिया है। पुलिस ने बिना छानबीन के पीड़ितों के खिलाफ लूटपाट छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।

इस झूठे मुकदमे को निरस्त करवाने और दबंगो के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाने के अपराध में पीड़ित परिवार की महिला इंद्रेश ने माननीय मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ और एसएसपी अलीगढ़ को लिखित शिकायत भेजी है और मुख्यमंत्री जनसुनवाई एप पर भी शिकायत दर्ज करवाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनसुनवाई एप पर शिकायत नम्बर 400143210114110 पर शिकायत दर्ज कर पुलिस को उचित कार्रवाई हेतु भेज दी है।

1 comment:

Unknown said...

दबंगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए योगी सरकार को

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...