अनुकृति की उड़ान
आपको बताते चलें अनुकृति को उनके अंतराष्ट्रीय योगदान के लिए महात्मा गांधी सम्मान तथा अपने पेशे में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखंड फिल्म अकादमी अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है
अनुकृति का मॉडलिंग कैरियर 2013 में शुरू हुआ था जब उन्होने मिस इंडिया दिल्ली 2013 का खिताब जीता , इसके बाद वह "मिस एशिया पैसिफिक 2014" प्रतियोगिता को जीत चुकीं हैं | अनुकृति देश की जानी मानी मॉडल और चर्चित टीवी एंकर रही हैं | उत्तराखंड के लेंसडाउन के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ी अनुकृति देश-समाज और सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलों में विशेष रुचि रखती आई हैं|
वर्तमान में महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान पूरे उत्तराखंड में इस महामारी के दौरान लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रहा है। अनुकृति गुसाईं द्वारा बताया गया कि 3 जून की शाम को उनके निवास स्थान डिफेंस कॉलोनी देहरादून से राहत सामग्री पहाड़ों की ओर रवाना की गई। इसमें 10,000 से ज्यादा राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड, एवं मेडिकल किट पूरे उत्तराखंड मे वितरण किए जाएंगे|
अनुकृति ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवा एवं एनजीओ उनसे मदद मांग रहे थे. समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कोरोना राहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया. शुरुआती दौरे पर संस्थान पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, लैंसडाउन, कोटद्वार में जिला प्रशासन, एनजीओ एवं युवाओं की मदद से राहत सामग्री वितरण करेगी. साथ ही साथ अनुकृति गुसाईं रावत ने पूरे उत्तराखंड के लोगों से अपील करी कि वह मास्क जरूर पहने, लगातार हाथों को सनराइज करें, ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, कोविड-19 के लक्षण दिखते ही टेस्ट जरूर करवाएं, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं|
No comments:
Post a Comment