Monday, July 26, 2021

कानपुर के महेंद्र गुप्ता 'बब्लु' ने 3400 किमी• की साइकिल यात्रा का किया आगाज़

महेंद्र गुप्ता उर्फ बब्लू कानपुर पी रोड पर प्राचीन बल खंडेश्वर मंदिर के पास के निवासी हैं | आस्था में अटूट विश्वास होने के नाते यह समय-समय पर धार्मिक आयोजनों का न सिर्फ आयोजन कराते हैं बल्कि बढ़-चढ़कर अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं तथा धार्मिक यात्राओं पर जाते रहते हैं |


करीब 3 माह पहले इन्होंने 750 किमी• खाटू श्याम तक की यात्रा पूरी करने का लक्ष्य रखा और उसको बड़ी ही सफलता से पूरा भी किया | 

वर्तमान में इन्होंने 45 दिन के लक्ष्य के अंतर्गत 3400 सौ से 4000 किलोमीटर तक की साइकिल यात्रा करने का निर्णय किया है |

जिसमें कानपुर से मेहंदीपुर बालाजी - खाटू श्याम - पुष्कर - सोमनाथ - नागेश्वर बाबा - भीमाशंकर  - मुंबई - नासिक - त्रंबकेश्वर - महाकालेश्वर - उज्जैन -  ओमकारेश्वर आदि स्थान शामिल है और फिर पुन: कानपुर वापसी...





सीसामऊ प्रेम नगर के निवासी महेन्द्र गुप्ता जी की साइकिल यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में कुसुमा ग्राफिक्स के महेश गोस्वामी, सीसामऊ विधानसभा के श्री अवनीश सलूजा जी (जगत चाचा) ,अनिल मिश्रा जी, सलमान जी,आकाश जी,रोहन जी,रिषभ जी,मिहिर जी,शशांक जी,करन जी, मानी जी, अंकुर जी,शानू जी,लव जी समेत तमाम साथियों ने मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी |


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👆

महेंद्र गुप्ता उर्फ 'बब्लू' बताते हैं कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य धर्म के प्रति समर्पण तो है ही लेकिन उसके ही साथ इनका सामाजिक उद्देश्य है कि धर्म से पीछे हटने वाले युवाओं को वह अपनी साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूक कर सकें और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए भी इस बात के लिए प्रेरित कर सकें कि अधिक से अधिक लोगों को साइकिल चलानी चाहिए जिससे न सिर्फ उनके स्वास्थ्य को लाभ हो सके बल्कि पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...