दिनांक 17 नवंबर 2021 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर स्टडीज इन इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज द्वारा आयोजित व्याख्यान में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के अंग्रेजी के प्रोफेसर आर पी सिंह ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने प्रभावशाली संचार में प्रसंग और श्रोता के सम्यक आकलन पर चर्चा की ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक , आर्थिक एवं राजनैतिक झंझावातों में उलझे मानव शरीर और आत्मा , सुख और दुःख , चुनौतियां एवं समाधान का वैश्विक आमेलन दर्शाते प्रो आर पी सिंह के काव्य संग्रह "प्रोजेक्ट पेनल्टीमेट" का विमोचन भी हुआ । अंग्रेजी काव्य संग्रह "प्रोजेक्टपेनल्टीमेट" जहाँ एक ओर शोकगीतों की एक झलक प्रस्तुत करता है , वहीं जीवन , मृत्यु , यथार्थ , आत्मा , परमात्मा जैसे विषयों पर विवेचन भी प्रस्तुत करता है ।
स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज के डीन प्रोफ संजय कुमार स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर स्टडीज इन इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे| डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ मुनेश कुमार की विशिष्ट उपस्थिति रही ,और उन्होंने पुस्तक पर चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ ऋचा वर्मा ने किया ।
No comments:
Post a Comment