Saturday, January 15, 2022

संकल्प सेवा समिति के द्वारा कम्बल वितरण

आज मकर संक्रांति के पवन पर्व पर संकल्प सेवा समिति की टीम ने कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी विद्यालय में पहुंचकर वँहा के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तथा दैनिक मजदूरों को कम्बल वितरित किये, आज संश्था के संरक्षक राजनारायण द्विवेदी ने अपने हाथों से सभी कर्मचारियों एवं दैनिक मजदूरों को कम्बल वितरित किये, संश्था के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से प्रत्येक सर्दियों में संश्था के द्वारा सभी के सहयोग से कम्बल वितरण किया जाता है, ये कम्बल वितरण इसी प्रकार चलता रहेगा, आज कम्बल वितरण कार्यक्रम में संश्था के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान, राजनारायण द्विवेदी, माया द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा, पुनीत, रजनेश, विमल आदि लोग उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...