कानपुर के चर्चित और ऐतिहासिक विरासत को पिछले 62 सालों से संजोए स्वरूप नगर स्थित बाबा भोलेश्वर धाम मंदिर अपने आप में एक अनूठा स्थल है, जहां के आशीर्वाद से आज देश व विदेशों में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लोगों ने ऊंचाई हासिल की है |
मंदिर कानपुर के दिल कहे जाने वाले मोती झील के पास स्वरूप नगर इलाके के मध्य में स्थित है, मंदिर पूर्णता वातानुकूलित है |
मंदिर की देखरेख एवं संचालन श्री शंकर श्रृंगार समिति द्वारा पिछले 40 सालों से किया जा रहा है |
शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त से ही क्षेत्रीय लोग मंदिर में पूजा करते हैं, इसके बाद प्रातः 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक महारुद्राभिषेक का आयोजन होता है | इसके बाद धर्म की जीत हो अधर्म का नाश हो के भाव के साथ हवन पूजन होता है, फिर महा आरती और प्रसाद वितरण के बाद रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रमों का शुभारंभ होता है जो कि पूरी रात चलकर सुबह 5:00 बजे खत्म होते हैं |
मंदिर प्रबंधक एवं आयोजक श्री कमल शुक्ल बेबी ( जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही इस ही पार्टी से क्षेत्र के वरिष्ठतम पार्षद भी हैं )
उन्होंने विशेष बातचीत में हमें बताया कि 1 मार्च 2022, महाशिवरात्रि के पर्व पर पूर्व की तरह इस बार भी भव्य आयोजन किया जा रहा है | जिसमें हाल ही में दिवंगत गायक बप्पी लहरी की भतीजी चांदनी जी कोलकाता से शिरकत करने आ रही है तो वहीं गायक विनोद राठौर, प्रतिष्ठित एवं चर्चित भजनकार श्री अनूप जलोटा जी तथा कवि और हास्य कलाकार श्री प्रताप फौजदार आदि मशहूर शख्सियतें क्षेत्र की जनता का मनोरंजन करने और भोले बाबा का आशीर्वाद लेने आ रही हैं |
कानपुर के चर्चित इस कार्यक्रम में जॉनी लीवर, रजा मुराद, कपिल शर्मा, भारती, शक्ति कपूर, गोविंदा जैसे तमाम अभिनेता शिरकत कर चुके हैं |
कार्यक्रम में विशेष
आयोजक ने हमें बताया कि कार्यक्रम 2 किलोमीटर के दायरे में होता है जिसमें अलग-अलग स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग की छवियां प्रस्तुत की जाती हैं |
और नई तकनीकी के सहयोग से विशेष रोशनी का प्रबंध होता है, जिसमें कानपुर मेयर प्रमिला पांडे, कानपुर नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा के माध्यम से नगर निगम का पूर्णता सहयोग मिलता है |
सन 1989 से लगातार पार्षद का चुनाव जीत रहे स्वरूप नगर के वर्तमान पार्षद श्री कमल शुक्ला बेबी से जब आगामी राजनीतिक उद्देश्यों के बारे में पूछा ~ तो उन्होंने बताया कि लगातार चुनाव जीतने और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने का एकमात्र कारण समाज के प्रति उनका सेवा भाव और आचरण है |
विधायकी के लिए कांग्रेस पार्टी से इस बार प्रियंका गांधी ने विकास दुबे की बहू को टिकट देते हुए "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" का नारा दिया, इसलिए मैंने विधायकी का चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा का दमन किया |
लेकिन आगामी मेयर चुनाव में मैं पार्टी से ना सिर्फ मेयर पद के लिए टिकट की मांग करूंगा बल्कि चुनाव जीत के भी लाऊंगा |
महाशिवरात्रि के कार्यक्रम के मद्देनजर उन्होंने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी पार्टी किसी भी राजनेता आदि का कोई स्थान राजनीतिक भूमिकाओं में नही है |
कार्यक्रम सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए किया जाएगा तथा श्री कमल शुक्ला जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आचार संहिता का ध्यान रखते हुए किसी भी राजनीतिक गतिविधियों अथवा नारे का प्रयोग ना करें |
No comments:
Post a Comment