शेड्स ऑफ ड्रीम उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में सक्रिय वो संस्था है, जो खासकर हुनरमंद युवाओं को एक मंच दे रही है बल्कि प्रोत्साहित भी कर रही है |
मोहम्मद फैज़ल और मनीषा जोशी द्वारा 2 वर्ष पूर्व शुरू की गई यह संस्था अब तक प्रदेश में कई छोटे-बड़े कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करा चुकी है , जिसमें कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में अब तक 20 से अधिक कार्यक्रम हुए हैं जिनके माध्यम से तमाम युवाओं को एक मंच का हुआ |
सह-संस्थापक मनीषा जोशी ने विशेष बात चीत में बताया कि यह संस्था ' ओपन माइक ' की थीम पर ही अपने कार्यक्रम अब तक करती आई है |
जिन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छुपारुस्तम कलाकार युवाओं के हुनर को डिजिटल रूप से प्रकाशित करने का काम भी संस्था करती है, तथा प्रोत्साहन के लिए कई प्रकार के उपहार भी दिए जाते हैं , युवाओं की पेशकश की बारीक कमियों को दर्शक वर्ग के माध्यम से समीक्षात्मक रूप से भी बतलाया जाता है |
संडे स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन कपूरथला स्थित अखिलेश्वर टावर के 'घर बार कैफे' में किया गया
जहाँ कविता, किस्सागोई, हास्य व्यंग और गायन के माध्यम से प्रतिभागियों ने समा बांध दिया |
जहाँ कविता में अंकुर पाठक, प्रवीण सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव , शिप्रा शेट्टी, अमीना खान, प्रशांत अवस्थी, आशुतोष व शुभम तथा अन्य साथियों ने भाग लिया वहीं गायन के माध्यम से सतीश, प्रांजल मिश्रा, शाहरुक व शान ने सबको लुभाया जिसके बाद अनुराग और प्रखर जैसे युवा हुनरमंदो ने खूब हंसाया भी...
आगामी उद्देश्यों के सवाल पर मनीषा जोशी ने बताया कि भविष्य में शेड्स ऑफ ड्रीम, इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में भी कदम रखेगी |
No comments:
Post a Comment