Sunday, July 17, 2022

उन्नाव में इस पुलिस अधिकारी ने लिया पांच हज़ार पौधे उगाने के संकल्प

Report - Shivang Srivastava 

शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-उन्नाव

उन्नाव में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने इस साल पांच हज़ार पौधे उगाने का लक्ष्य निर्धारित किया। 

यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने बताया उन्नाव के चाँदमारी बट में 400 बीघा जमीन पर यह वृक्षारोपण किया जाएगा । पिछले 15 दिन से चालू इस कार्य मे अब तक पौधे लगाने के लिए 460 गड्ढे खोदे जा चुके हैं । इस कार्य मे उनकी टीम निरंतर कार्यरत है ।

उन्होंने उन्नाव वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए।

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...