Wednesday, September 7, 2022

कानपुर ने बचाई नन्हीं जान

कानपुर में 4 वर्ष की एक बच्ची वैष्णवी जो कि करीब 10 दिन पहले तीन मंजिल के ऊपर से गिर गयी थी, बच्ची बेहोश हो गयी थी, कोमा में चली गयी थी, बच्ची के माता पिता ने तत्काल रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती किया, बच्ची के पिता रीजेंसी हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग द्वारा वार्ड ब्वाय का काम करते है, कुछ दिन तक तो बच्ची के पिता ने लोगो से कर्ज लेकर इलाज कराया, परन्तु उनकी स्थित नही थी कि वो अपनी बच्ची का इलाज करा पाए, तत्पश्चात बच्ची के पिता ने सोशल मीडिया में लोगो से मदद की गुहार लगाई, और उन्होंने किसी माध्यम से संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान से सम्पर्क करके इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी, सन्तोष सिंह ने तुरन्त ही अपनी संश्था के कुछ लोगो से पैसा एकत्र करके संश्था के कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी एवं टीम के साथ हॉस्पिटल में पहुंचकर बच्ची के पिता को 21351 रुपये इक्कीस हजार तीन सौ इक्यावन रुपये की आर्थिक मदद किया, तथा संश्था के संरक्षक अनिल सिंह ने आगे भी मदद का आश्वासन दिया, बच्ची के पिता ने संश्था के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया, पैसे देने के समय सन्तोष सिंह चौहान, अनिल सिंह (बाबा जी), पुनीत द्विवेदी, अनूप सचान आदि उपस्थित रहे |

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...