Monday, November 14, 2022

बाल दिवस पर बीजेपी नेता और इस विद्यार्थी ने किया रक्त दान

 आज दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री गुंजन शर्मा और सी ए की स्टूडेंट शची शर्मा ने संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान के साथ मधुलोक ब्लड बैंक जाकर डेंगू से पीड़ित बच्चे के लिए रक्तदान किया, शची शर्मा ने आज पहली बार रक्तदान किया,

समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि दोनों महिला रक्तदाताओ ने स्वयं से रक्तदान की इक्षा जताई और आज बाल दिवस के अवसर पर एक बच्चे के लिए रक्तदान किया, दोनों महिला रक्तदाताओ ने ये प्रॉमिस किया कि वो संकल्प सेवा समिति के साथ जुड़कर समय समय पर रक्तदान करती रहेगी, जिससे जरूरतमंद को रक्क्त मिलेगा, सन्तोष सिंह चौहान ने दोनों रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...