Sunday, November 20, 2022

संकल्प सेवा समिति एवं क्षत्रिय जागरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

आज दिनांक 20 नवंबर रविवार को संकल्प सेवा समिति एवं क्षत्रिय जागरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में बर्रा 8 में चंद्रभान सिंह परिहार के आवास में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, रक्तदान शिविर में घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, ततपश्चात विधायक जी ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया, आज 23 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया, सभी रक्तदाताओ को संश्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, रक्तदान शिविर में एच डी एफ सी बैंक ने अपना सहयोग किया और सभी रक्तदाताओ को पानी की बोतल गिफ्ट किया, आज रक्तदान करने वालो में पिंक चौकी प्रभारी रूबी सिंह, रिटायर्ड फौजी गुड्डू सिंह परिहार, रणविजय सेंगर, चंद्रभान परिहार, शास्वत गुप्ता, संदीप तिवारी, हर्ष कसेरा आदि लोगो ने रक्तदान किया, कार्यक्रम में रंजीत सिंह तोमर, राजकुमार मिश्रा, योगेंद्र, रजनेश, अनूप सचान, बबलू सेंगर, विमल सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे, संश्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि ये संकल्प सेवा समिति का 118 वां रक्तदान शिविर है, संश्था के द्वारा लगातार इसी प्रकार से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिससे जरूरतमंद को ब्लड मिलता रहे.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सूर्य या चंद्र की खगोलीय घटना होने की संभावना

सुमित कुमार श्रीवास्तव  ( वैज्ञानिक अधिकारी) भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई दे...